Valmiki Tiger Reserve में रोमांच से भर जाने वाले पल सैलानियों को अक्सर देखने को मिल रहे है. ऐसा ही एक सिहरन पैदा करने वाला और साथ ही रोमांचित कर देने वाला एक वीडियो वायरल वीटीआर जंगल का देखने को मिल रहा है. दरअसल, कोतराहा गेस्ट हाउस के पास पर्यटकों ने एक अजीब सांप को देखा. जब उनकी नजर उसकी आंखों पर पड़ी तो सर्प की आंखें बिल्ली की तरह का उभार लिए हुए थी. जिसकी अजीब सूरत और सुस्त चाल से लोग सहम गए. सूचना मिलने पर वहां पहुंचे स्नेक रेस्क्यू टीम के सर्प मित्र सुनील ने सांप का रेस्क्यू कर किया. उन्होंने बताया कि यह एक कॉमन कैट सर्प है. जिसे उसकी आंखों की आकृति के लिए यह नाम दिया गया है.
कॉमन कैट स्नेक दुर्लभ प्रजातियों में से एक है. यह सांप बहुत कम देखा जाता है. बिल्ली सांप निशाचर शिकारी होते हैं, जो गोधूलि के समय सक्रिय हो जाते हैं. दिन में उनकी पुतलिया संकरी खड़ी झिल्लियों में सिकुड़ जाती हैं. लेकिन जैसे-जैसे रात होती है पुतलियां लगभग गोलाकार आकार में फैल जाती हैं. ताकि जितना संभव हो उतना प्रकाश अंदर आ सके. इसलिए इसे निशाचर भी कहते हैं. यह सांप छोटे पक्षियों, मेंढक, अंडे आदि का शिकार करता है. लेकिन ज्यादातर शिकार छिपकली या गिरगिट जैसे छोटे जीव का करता है.
यह सर्प अपने अंदर बहुत ही हल्का जहर रखता है. आदमी को देखते ही यह भागने लगता है. इसके काटने पर बहुत ही हल्का जहर लगता है. जिससे आदमी की मौत नहीं हो सकती. इसकी खासियत के वजह से रेस्क्यू करने वाले हमेशा इसे हाथों में उठा लेते हैं. यह सांप चार से छह अंडे देते हैं. इसके संरक्षण के लिए सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है. क्योंकि आमतौर पर लोग इसे जहरीला सांप समजकर मार देते हैं.