पटेढ़ी बेलसर : गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग स्थित सेंट्रल बैंक के निकट मारूती वैन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही बेलसर
पुलिस मौके पर पहुंच वैन को जब्त कर थाना ले आयी है. वैन का चालक फरार है. गंभीर रूप से जख्मी युवक बेलसर ओपी के पटेढ़ी भाई खां गांव निवासी जालंधर पासवान का पुत्र सुधीर कुमार उर्फ मेथौरी बताया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की साइन की तरफ से मारुती वैन तथा गोरौल की ओर से बाइक सवार आ रहा था. बेलसर बाजार के सेंट्रल बैंक के पास दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. वैन की ठोकर से बाइक सवार दूर जाकर गिर गया.