राजापाकर : बराटी ओपी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में सोमवार के दिन दारू पीकर ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर ने एक दालान में ठोकर मार दी. जिससे दालान टूट कर गिर गया इसके बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बगल में बिजली के खंभे में भी जोरदार धक्का मारा. जिससे पोल टूट कर गाडी के इंजन पर गिर गया. पोल पर 11 हजार के तार दौर रहे हैं.
जिसे ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को कहकर लाइन तत्काल कटवा दी है. ट्रैक्टर बहुआरा ग्राम के रामप्रवेश राय की है. मौके पर बराटी ओपीपुलिस एवं थाना प्रभारी पहुंचे एवं स्थिति की जानकारी ली. कनीय अभियंता विद्युत ने कहा कि ट्रैक्टर चालक एवं मालिक पर पोल नुकसान करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मौके से ट्रैक्टर चालक भाग खड़ा हुआ. यह महज संयोग था कि पोल टूटने के बाद सड़क पर नहीं गिरी.