महनार : स्थानीय केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित प्रखंड प्रमुख को महनार महोत्सव 2017 के आयोजन में नजरअंदाज किये जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. स्थानीय आक्रोशित लोगों और रालोसपा के लोगों द्वारा महनार मदन चौक पर एसडीओ रवींद्र कुमार का पुतला फूंका. वहीं रालोसपा महनार प्रखंड अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवप्रसाद प्रसाद सिंह, गंगा राय, जिला महासचिव नागेंद्र राम, प्रो राम एकबाल सिंह,
जीवध महतो, कामेश्वर सिंह, राजेंद्र पासवान, आरती सिंह, रामस्वरूप पासवान सहित अन्य नेताओं ने महनार एसडीओ के मनमाने रवैये से नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि महनार महोत्सव में आयोजन में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, जिनका पैतृक घर महनार प्रखंड के जावज में है, उनको नजरअंदाज किया गया है. महोत्सव की नींव रखने वाले और उसे ऊंचाई तक पहुंचाने वालों से सहयोग लेना और नियंत्रण देना महनार एसडीओ उचित नहीं समझते हैं. वहीं पिछली बार की तरह महोत्सव का प्रचार-प्रसार भी एसडीओ द्वारा नहीं कराया गया. महोत्सव में व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है.