24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

बिदुपुर : राशन केरोसिन नहीं मिलने को लेकर उपभोक्ताओं का गुस्सा फुट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. प्रखंड बिदुपुर के दिलावरपुर गोबर्धन पंचायत के पानापुर गांव स्थित जनवितरण दुकानदार आशा देवी के घर पर चढ़कर लाभुक उपभोक्ताओं ने हंगामा किया उपभोक्ताओं का आरोप था कि लाइसेंसी जनवितरण दुकानदार ने […]

बिदुपुर : राशन केरोसिन नहीं मिलने को लेकर उपभोक्ताओं का गुस्सा फुट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. प्रखंड बिदुपुर के दिलावरपुर गोबर्धन पंचायत के पानापुर गांव स्थित जनवितरण दुकानदार आशा देवी के घर पर चढ़कर लाभुक उपभोक्ताओं ने हंगामा किया उपभोक्ताओं का आरोप था कि लाइसेंसी जनवितरण दुकानदार ने चार महीनों से राशन-केरोसिन नहीं दिये, इनके द्वारा जब सामग्री दिये भी गये तो उसमें भी मनमानी की गयी,अनाज तौल कर देने की जगह, बाल्टी से माप कर दिया जाता है, विधवाओं के नाम पर प्रति उपभोक्ता दो-दो किलो अनाज काटा जाता है, सबसे निम्न क्वालिटी का सड़ा हुआ अनाज बांटा जाता है.

उपभोक्ताओं के हंगामे की जानकारी पर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लव कुमार सिंह, समिति मनोज कुमार, बीडीओ दुनिया लाल यादव आदि दुकानदार के नजदीक पहुंचे वहां लाभुक उपभोक्ता राजकुमार राम, सुरजी देवी, सिया देवी, गुनी देवी, लालमुनि देवी, सुरेश शर्मा, हरदेव सिंह, सुनील ठाकुर, जोहरा खातुन, कंचन माला, नीलम देवी, सरसती देवी, वीरेंद्र पासवान समेत 74 लोगों ने जनवितरण दुकानदार के विरोध में लिखित शिकायत जिले समाहर्ता से की.
जिसकी अग्रसारित कॉपी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गयी, दूसरी ओर बीडीओ दुनिया लाल यादव ने बताया कि लोगों के आरोप एवं दुकानदार के व्यवस्था को देखकर साफ दिखता है कि अनियमितता बरती गयी है, और दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने के लिये एस डी ओ को लिखा जायेगा. वित्तीय गबन की जांच कर उसूली के साथ कानूनी कार्रवाई भी किया जायेगा. बीडीओ द्वारा वितरण पंजी और स्टॉक पंजी का भी जांच किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें