वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के पौनीहसनपुर गांव स्थित भुनेश्वरनाथ उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर बुधवार पूर्वाह्न दस बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक शिक्षक पर जानलेवा हमला किया गया. एक बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने स्कूल के एक शिक्षक पर गोली चला दी. हालांकि अपराधियों का निशाना चूक जाने से गोली शिक्षक के गरदन के पास से जैकेट को फाड़ते हुए निकल गयी और शिक्षक बाल-बाल बच गये. गोली की आवाज सुनते ही स्कूल के अन्य शिक्षकों के अलावे आसपास के लोग वहां जुट गये.
गोली चलाने के बाद दोनों अपराधी वहां से भाग निकले. घटना विद्यालय के शिक्षक व भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी राधेश रंजन के साथ हुई. इस संबंध में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ वैशाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक राधेश रंजन जैसे ही स्कूल के गेट के समीप पहुंचे थे कि अचानक एक बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधी वहां पहुंचे और उन्हें टारगेट करते हुए गोली चला दी. इस संबंध में शिक्षक राधेश रंजन ने बताया कि बाइक के पीछे बैठा युवक ने गोली फायर की. बाइक चला रहा और गोली चलाने वाला दोनों की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास रही होगी.