23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक पर किया जानलेवा हमला

वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के पौनीहसनपुर गांव स्थित भुनेश्वरनाथ उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर बुधवार पूर्वाह्न दस बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक शिक्षक पर जानलेवा हमला किया गया. एक बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने स्कूल के एक शिक्षक पर गोली चला दी. हालांकि अपराधियों का निशाना चूक […]

वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के पौनीहसनपुर गांव स्थित भुनेश्वरनाथ उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर बुधवार पूर्वाह्न दस बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक शिक्षक पर जानलेवा हमला किया गया. एक बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने स्कूल के एक शिक्षक पर गोली चला दी. हालांकि अपराधियों का निशाना चूक जाने से गोली शिक्षक के गरदन के पास से जैकेट को फाड़ते हुए निकल गयी और शिक्षक बाल-बाल बच गये. गोली की आवाज सुनते ही स्कूल के अन्य शिक्षकों के अलावे आसपास के लोग वहां जुट गये.

गोली चलाने के बाद दोनों अपराधी वहां से भाग निकले. घटना विद्यालय के शिक्षक व भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी राधेश रंजन के साथ हुई. इस संबंध में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ वैशाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक राधेश रंजन जैसे ही स्कूल के गेट के समीप पहुंचे थे कि अचानक एक बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधी वहां पहुंचे और उन्हें टारगेट करते हुए गोली चला दी. इस संबंध में शिक्षक राधेश रंजन ने बताया कि बाइक के पीछे बैठा युवक ने गोली फायर की. बाइक चला रहा और गोली चलाने वाला दोनों की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास रही होगी.

उन्होंने बताया कि अचानक पीछे से गोली चलाने के कारण वे दोनों में किसी की पहचान नहीं कर सके. गोली चलाने के बाद दोनों पूरब दिशा की ओर निकल भागे. घटना के बाद स्कूल के अन्य शिक्षक सहमे और डरे हुए हैं. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. शिक्षकों ने थानाध्यक्ष से मामले की जांच करने की मांग करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक भयमुक्त होकर स्कूल में पठन-पाठन का कार्य करे. इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाये.
एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चलायी गोली
घटना को लेकर दहशत में हैं विद्यालय के सभी शिक्षक
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना की सूचना मिलते ही वैशाली थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं होने से पुलिस कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. शिक्षक द्वारा किसी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया गया है. बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सुमन कुमार, थानाध्यक्ष, वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें