पीएचसी का निरीक्षण करते सिविल सर्जन
Advertisement
सीएस के निरीझण में सात डॉक्टर गायब मिले
पीएचसी का निरीक्षण करते सिविल सर्जन बिदुपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण जिला सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन ने किया. सिविल सर्जन के दौरे से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. ड्यूटी छोड़ कर अनुपस्थित लोगों को ताबड़-तोड़ मोबाइल पर खबर भेजी गयी. इन सबके बावजूद उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डाॅ जोहा […]
बिदुपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण जिला सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन ने किया. सिविल सर्जन के दौरे से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. ड्यूटी छोड़ कर अनुपस्थित लोगों को ताबड़-तोड़ मोबाइल पर खबर भेजी गयी. इन सबके बावजूद उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डाॅ जोहा सहित छह चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये. सिविल सर्जन के उपस्वास्थ्य केंद्र, धबौली के निरीक्षण के दरम्यान वहां कोई चिकित्सक नहीं पाये गये. अस्पताल निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन ने बताया
कि अनुपस्थित पाये गये चिकित्सक डॉ हरेंद्र, डाॅ विनोद कुमार, डाॅ जय अंबष्ट, डाॅ अमृता, डाॅ अर्चना, डाॅ अविनाश एवं धबौली उपस्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ जोहा से उनके अनुपस्थित रहने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. अगर उनके जवाब संतोषप्रद नहीं हुए, तो वेतन रोका जायेगा. सिविल सर्जन ने मधुरापर भिंडा पर आयोजित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया. उनके साथ प्रभारी चिकित्सक डाॅ संजय दास, जिला प्रधान लिपिक अर्जुन राय, हेल्थ मैनेजर चंद्रशेखर आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement