बिदुपुर : बिदुपुर थाने के कुतुबपुर पंचायत सह गांव में अक्तूबर में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. मंगलवार को कांड के नामजद 14 लोगों में पूर्व मुखिया समेत तीन मुख्य आरोपितों के घर-मकान पर प्रशासन के हथौड़े चले. घर के चौखट, किवाड़, गेट, ग्रिल समेत कीमती सामान को पुलिस ने जब्त किया.
19 अक्तूबर, 2016 को पंचायत चुनाव की रंजिश में लोजपा नेता सह पूर्ब मुखिया सुरेंद्र भगत ने अपने सहयोगियों के साथ दशरथ भगत के घर पर चढ़ कर गोलीबारी की थी. इसमें गर्भवती संगीता देवी की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी. दूसरे घायल व्यक्ति अशोक भगत की भी मौत इलाज के दौरान एक महीने के बाद हो गयी.