सोनपुर : गंडक नदी के तट पर लगने वाले सोनपुर मेले में इस बार दिन में ही कैबरे डांस का प्रोग्राम दिखाया जा रहा है. 30 रुपये में पांच गाने आप चित्रहार कार्यक्रम के तहत अंदर जाकर देख सकते हैं. राहुल सम्राट चित्रहार थियेटर के अंदर जाने पर नजारा कुछ और ही दिखा. जिला प्रशासन की ओर से जिन पुलिस वालों की ड्यूटी मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिये लगायी गयी है, वह अंदर चित्रहार का मजा उठाते हुए दिखे. एक छोटे से दड़बेनुमा शामियाने में चित्रहार का कार्यक्रम चल रहा था. अंदर कम उम्र की लड़कियां डांस कर रही थीं और कई पुलिस वाले अंदर बैठकर डांस का लुत्फ उठा रहे थे. राहुल सम्राट थियेटर के संचालक गजेंद्र सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि रोजाना दिन के दस बजे से शाम तक कई पुलिस वाले अंदर आकर कार्यक्रम देखते हैं. देखिए कैसे ड्यूटी छोड़कर चित्रहार और कैबरे का आनंद उठा रहे हैं पुलिस वाले.
https://twitter.com/prabhatkhabar/status/801678006184013824
बार बालाओं का डांस देखने में व्यस्त दिखे पुलिसवाले-
https://twitter.com/prabhatkhabar/status/801686305222619137