14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

हाजीपुर : कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर आदर्श चेतना सेवा संस्थान हाजीपुर के तत्वावधान में नुक्कुड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई के शिविर में नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए ‘बेटी बचाओ’, ‘बेटी पढ़ाओ’ को संदेश दिया गया. इस नाटक के द्वारा कार्तिक […]

हाजीपुर : कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर आदर्श चेतना सेवा संस्थान हाजीपुर के तत्वावधान में नुक्कुड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई के शिविर में नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए ‘बेटी बचाओ’, ‘बेटी पढ़ाओ’ को संदेश दिया गया. इस नाटक के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर नगर के कौनहारा घाट पर उमड़ने वाली भीड़ को यह संदेश दिया गया कि ‘बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है.

बेटे और बेटियों दोनों को समान शिक्षा देनी चाहिए. बाल विवाह, भ्रूण हत्या, लिंग परीक्षण तथा दहेज प्रथा समाज का अभिशाप है. हमें यह शपथ लेनी चाहिए कि इन कुरीतियों के दूर कर समाज को एक नयी दिशा प्रदान करें. इस नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों में नवल किशोर सिंह, विशाल कु. तूफानी, सरस्वती मिश्रा, विजय कुमार गुप्ता, रविशंकर पासवान, प्रियंका गुप्ता, साक्षी कुमारी, प्रदीप दास, लालबाबू पासवान एवं विशाल कुमार की अहम भूमिका रही.
दर्शक इस नाटक को देख कर मंत्रगुग्ध हो गये. दूसरी ओर संस्था के कलाकारों द्वारा हाजीपुर स्टेशन परिसर स्थित मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें