हाजीपुर : प्रगतिशील अधिवक्ता मंच ने अधिवक्ता पंकज कुमार की गूली मारकर की गई हत्या पर रोष प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. मंच की बैठक में हाट्ररों को पकड़ने के लिए एसटीएफ गठित करने की प्रशासन से मांग की गई. बैठक में अधिवक्ता पंकज कुमार की मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया गया
और मौन धारण कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष बद्रीनाथ ने की. प्रदेश सचिव कुमार विकास ने सञ्चालन किया. बैठक में देवेंद्र कुमार, ममिता राय, रणजीत कुमार, मुकेश रंजन, सुनील कुमार, राज कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.