देसरी : महुआ के लाल राजीव कुमार राय उर्फ टुनटुन राय की शहादत और पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पर की जा रही गोलीबारी के विरोध में सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सुलतानपुर पंचायत के लोगों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका.सैकड़ो को संख्या में लोगों ने मुखिया सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जुलुस निकाला और पाकिस्तान एवं उसके सहयोगी चीन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की.
लोगों ने पाकिस्तान मुरदाबाद, चीन मुरदाबाद, मसूद अजहर को आतंकी घोषित करो जैसे नारे लगाये और अपने आक्रोश का प्रदर्शन किया. इस मौके पर मुखिया सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसी के भाषा में करारा जवाब दिया जाये. लगातार सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलीबारी के कारण हमारे वीर जवान अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो रहे हैं.
जिले के महुआ के वीर सपूत राजीव कुमार की शहादत को याद करते हुए कहा कि उनकी शहादत बेकार नहीं जायेगी. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री से मांग की कि पाकिस्तान के विरुद्ध ठोस और निर्णायक कार्रवाई की जाये. केवल एक सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान नहीं सुधरनेवाला है.
लोगों ने आतंकी देश पाकिस्तान के सहयोगी देश चीन के विरुद्ध भी आक्रोश का इजहार किया और उसके विरुद्ध भी ठोस कार्रवाई की मांग की. कार्यक्रम में नागेश्वर सिंह, शंकर सिंह, पिंकू सिंह, वेद प्रकाश सिंह, गौरव कुमार, लक्ष्मी शर्मा, गोपाल कुमार, हरेश्वर प्रसाद सिंह, अमरेश कुमार सिंह, सुनील सिंह, बिट्टू कुमार, सुमित कुमार, पूर्व उप मुखिया शाहिद रजा खान, मुश्ताक मियां उर्फ़ बिकाऊ मियां, शमशेर अली खान आदि लोग उपस्थित थे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का फूंका पुतला, की नारेबाजी
सीमा पर पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी के विरोध में किया प्रदर्शन