जहानाबाद की संजना और शांता कुमारी तृतीय स्थान पर रही
Advertisement
राज्य स्तर पर संजना व शांता ने दिखायी प्रतिभा
जहानाबाद की संजना और शांता कुमारी तृतीय स्थान पर रही हाजीपुर : राज्यस्तरीय महिला खेलकूद की तीन दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. कार्यक्रम के पहले और दूसरे दिन बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो और हैंडबॉल की टीमों ने अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया था. इसके बाद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को स्थानीय अक्षयवट […]
हाजीपुर : राज्यस्तरीय महिला खेलकूद की तीन दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. कार्यक्रम के पहले और दूसरे दिन बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो और हैंडबॉल की टीमों ने अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया था. इसके बाद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में हुआ. प्रतियोगिता का समापन करते हुए डीएम रचना पाटिल ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने खिलाड़ी बालिकाओं को राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया.
सुबह होनेवाले खेल : कड़ी धूप के बावजूद महिला खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था. इसमें सीवान, नवादा, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, बेगूसराय, जहानाबाद और वैशाली जिला की टीमों ने आखरी दिन बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. विजेता बनने और कप पर कब्जे का लक्ष्य लिए बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
सीवान ने फाइनल मैच में नवादा को हराया : हैंडबॉल का फाइनल खेल सुबह में खेला गया. सीवान का मुकाबला नवादा से हुआ. मुकाबले में दोनों टीमों के बीच शुरुआत में काफी कड़ा मुकाबला हुआ. मुकाबले में सीवान की बालिकाओं ने नवादा को आठ अंक से शिकस्त देकर विजेता के खिताब पर कब्जा जमाया. सीवान की कप्तान राधा कुमारी के साथ सुमन, रिंकू, चंदा, रागिनी, मनीष, गायत्री, खुशबू और इंदु कुमारी रहीं. हैंडबॉल की रनर अप नवादा टीम रही. टीम की कप्तान रितिक कुमारी है.
खो-खो का सरताज बना गया : खो-खो के फाइनल मुकाबले में गया का मुकाबला भगवानपुर से हुआ. इस मुकाबले में गया ने भगवानपुर को एक पाली और 10 अंकों से शिकस्त दी. मुकाबला बिल्कुल एकतरफा रहा और गया की महिला टीम ने काफी जोरदार प्रदर्शन किया. गया टीम में अलिसा सिन्हा, ज्योति, श्वेत, मालती, प्रिय, शोभा, बैजंती, पूजा, तन्नू और करीना है.
इसके साथ ही खो-खो का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला बिलकुल एकतरफा रहा. पहले सेमीफाइनल में गया का मुकाबला मुजफ्फरपुर से हुआ. इस मुकाबले में गया ने मुजफ्फरपुर को ‘एक पाली और एक के मुकाबले 11 अंकों से शिकस्त दी. सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में भगवानपुर का मुकाबला सहरसा से हुआ. इस मुकाबले में भगवानपुर ने सहरसा को कड़ी टक्कर में तीन के मुकाबले चार अंक से शिकस्त दी.
बैडमिंटन पर रहा मुजफ्फरपुर और नवादा का कब्ज़ा : बैडमिंटन के सिंगल और डबल मुकाबले काफी रोचक रहे.
सिंगल मुकाबले में मुजफ्फरपुर की आकांक्षा कुमारी विजयी घोषित की गयी. जबकि भागलपुर की अंजु कुमारी दूसरे और नवादा की विंध्यवासिनी शर्मा तृतीय स्थान पर रही.बैडमिंटन के डबल मुकाबले में नवादा की निधि सिंह और विंध्यवासिनी सिंह विजेता बनी. जबकि भागलपुर की सुरभि कुमारी और अंजू कुमारी दूसरे और जहानाबाद की संजना और शांता कुमारी तृतीय स्थान पर रही.
कबड्डी के कप पर बेगूसराय का हुआ कब्जा : कबड्डी का पहला सेमी फाइनल मुकाबला काफी कांटेदार रहा. इस मुकाबले में वैशाली ने खगड़िया को 1 अंक से मात दी. कबड्डी के दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने मधेपुरा को 12 अंक से शिकस्त दी. कबड्डी फाइनल मुकाबला बुधवार शाम को संपन्न हुआ. इस मुकाबले में बेगूसराय टीम की कप्तान रीती कुमारी के साथ रूपम, छोटी, सरिता, श्वेत और कोमल कुमारी थी. वैशाली टीम की मेजबानी कप्तान खुशबू कुमारी I के साथ पूजा दीप, खुशबू II, और खुशबू III के हाथों में थे. इस मुकाबले में बेगूसराय ने वैशाली को 13 के मुकाबले 26 अंकों से शिकस्त दिया.
प्रतियोगिता का सार
हैंडबॉल : विजेता सीवान, उपविजेता नवादा
खो-खो : विजेता गया, उपविजेता भागलपुर
बैडमिंटन , सिंगल : विजेता मुजफ्फरपुर की आकांक्षा कुमारी, पहला उपविजेता भागलपुर की अंजु कुमारी, दूसरी उपविजेता नवादा की विंध्यवासिनी शर्मा. डबल : विजेता नवादा की निधि सिंह और विध्यवासिनी शर्मा, पहली उपविजेता भागलपुर की सुरभि और अंजु कुमारी, दूसरी उपविजेता जहानाबाद की संजना और शांता कुमारी.
डीएम रचना पाटिल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. महिला खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में वरीय उपसमाहर्ता सुमित कुमार का बड़ा योगदान रहा. समापन समारोह में डीएम ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. सुरक्षा का कार्यभार कार्यपालक दंडाधिकारी नीरा वर्मा ने संभाल रखा था. कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार, डीएसओ मधुबनी रणधीर कुमार और प्रधान लिपिक मदन राम ने अपना सहयोग दिया. संचालन दल में हरिशंकर श्रीवास्तव, धीरज कुमार, सुबोध चौधरी, मथुरा प्रसाद, मीडिया प्रभारी धीरज कुमार के साथ-साथ कई अन्य अधिकारियों ने अपना सहयोग दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement