17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से कराह उठा महात्मा गांधी सेतु

परेशानी . जाम की वजह से सेतु पार करने में वाहनों को लगे तीन घंटे हाजीपुर : उत्तर बिहार को राजधानी से जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु गुरुवार को जाम से कराह उठा. वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. छोटी-बड़ी गाड़ियां सेतु पर रेंगती दिखी. जाम की स्थिति इतनी भयावह थी कि लगभग पांच किलोमीटर […]

परेशानी . जाम की वजह से सेतु पार करने में वाहनों को लगे तीन घंटे

हाजीपुर : उत्तर बिहार को राजधानी से जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु गुरुवार को जाम से कराह उठा. वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. छोटी-बड़ी गाड़ियां सेतु पर रेंगती दिखी. जाम की स्थिति इतनी भयावह थी कि लगभग पांच किलोमीटर सेतु पार करने में वाहन चालकों को तीन से चार घंटे का समय लगा. जाम का कारण एक तरफ सेतु पर मरम्मत का काम किये जाने के कारण वनवे ट्रैफिक व्यवस्था तो दूसरी तरफ बालू लदे ट्रक की लंबी कतार.
सुबह से शुरू हुआ जाम का सिलसिला शाम ढलते ही और गहरा गया. सेतु का पूर्वी लेन वाहन पार्किग की तरह दिखने लगा. चार चक्के वाहनों की बात तो दूर बाइक चालकों को भी सेतु पार करने में फजीहत झेलनी पड़ी. सेतु पर तैनात पुलिस के जवान भी नदारत थे. बेलगाम वाहन चालक यातायात नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाते दिखे. बड़े वाहनों से ओवरटेंकिग कर रहे वीआइपी वाहन भी जाम का कारण बना.
लोग रहे परेशान :
गुरुवार को सेतु पर जाम में फंसे वाहनों पर बैठे महिलाएं और बच्चे खासे परेशान दिखे. सेतु पर शौचालय और पेयजल की सुविधा नहीं होने के कारण बस और अन्य वाहनों पर बैठे लोग छटपटाते दिखे. हालांकि कुछ चलंत दुकानदार बंद बोतल पानी पहुंचाकर प्यास से बिलबिलाते लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे हुए दिखे. दरभंगा से पटना जा रही ज्योति श्रीवास्तव नामक छात्रा ने बताया कि वह मेडिकल की तैयारी करने के लिए पटना में एक कोचिंग संस्थान में पढ़ती है. वह करीब तीन घंटे से जाम में फंसी है. कुछ ऐसा ही हाल अन्य लोगों का रहा .
सेतु पर रेंगते रहे वाहन , महिलाएं व बच्चे खासे परेशान
सेतु पर जाम में फंसे वाहनों की लंबी कतारें .
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि बीते दो माह से सेतु पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से हो रही थी. दो दिनों से बालू खनन शुरू हो गया है. बालू लदे ट्रकों का परिचालन बढ़ गया है. सेतु के पूर्वी लेन पर 41 नंबर पाया के समीप वनवे ट्रैफिक व्यवस्था के कारण वाहनों का जाम में फंसना शुरू हो गया. माल वाहक वाहनों की कतारे पूर्वी लेन पर टोल प्लाजा तक पहुंच गयी. जवानों की मशक्कत के बाद भी घंटो सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे.
सेतु से गुजर रहे वीआइपी वाहन भी बने जाम के प्रमुख कारण
बाइक चालक फुटपाथ से निकले
सेतु पर जाम की भयावह स्थिति को देखकर बाइक चालक फुटपाथ से निकलते देखे गये. बाइक पर जिन्होंने सामान बांध रखे थे, उन्हें फुटपाथ पर बाइक चढ़ाने में कठिनाई हुई. दूसरे बाइक चालक उनकी सहायता करते दिखे. फुटपाथ पर भी सेतु निर्माण के लिए रखे गये सामग्री के कारण बाइक चालकों को बीच-बीच में बाइक चढ़ाने और उतारने में परेशानी उठानी पड़ी. उन बाइक चालकों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी जिनके पीछे महिलाएं बैठी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें