महनार : भारतीय सेना पर पाकिस्तान के द्वारा 17 जवानों को मारे जाने की घटना को लेकर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. महनार के किसान, व्यवसायी, विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. हर कोई अपने 17 शहीद सपूतों की जान का बदला चुकाने की मांग प्रधानमंत्री एवं सेना प्रमुखों से की है. भाजपा नेता रत्नेश कुमार सिंह ,
प्रियरंजन दास, डॉ प्रेमनाथ सिंह, समाजसेवी रविन्द्र कुमार सिंह, कांग्रेस नेता रामनरेश सिंह, जदयू नेता धीरेन्द्र कुमार सिंह, मिथलेश कुमार गुप्ता उर्फ़ भोला, राकेश रंजन सिंह, पूर्व उपसरपंच अवधेश सिंह, व्यवसायी मनीष कुमार, उत्तम कुमार, मुखिया वीरेंद्र प्रसाद सिंह आदि लोगों ने कहा िक हर बार की तरह इस बार भी जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए.