महनार : डीजल-पेट्रोल एवं रेल भाड़ा में भारी बढ़ोतरी के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री सुरेश प्रभु का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार राय एवं नगर अध्यक्ष रमेश कुमार राय ने किया. इस अवसर पर राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव जवाहर साह, मुक्कू सिंह, परमानंद ठाकुर, सुरेन्द्र राय, युवा राजद के छात्र नेता देवपूजन यादव, राजद नेता मदन राय, मनोज कुमार राय, कमलेश राय,
रघुवीर राय, राजकुमार मांझी, संतोष यादव, सर्वजीत ठाकुर, सुरेश सुमन, जयगोविन्द राय, बांकेलाल निषाद, सुबोध राय, राम नरेश सिंह आदि लोगों ने इस बढ़ोतरी पर जबरदस्त नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि डीजल, पेट्रोल और रेल भाड़ा में बढ़ोतरी का सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा. इन लोगों ने कहा की रेल भाड़ा में बढ़ोतरी हुई. जबकि उस अनुपात में सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी है.