12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाव पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म

बिदुपुर : एक ओर बाढ़ में मौत ही मौत दिख रही है, तो दूसरी ओर जीवन भी जन्म ले रहा है. राघोपुर प्रखंड की कुछ महिलाओं और बाढ़पीड़ितों को लेकर एक नाव गंगा की लहरों को चीरती हुई बिदुपुर प्रखंड में स्थित कुतुबपुर राहत शिविर में आ रही थी. उसी समय उस नाव पर बैठी […]

बिदुपुर : एक ओर बाढ़ में मौत ही मौत दिख रही है, तो दूसरी ओर जीवन भी जन्म ले रहा है. राघोपुर प्रखंड की कुछ महिलाओं और बाढ़पीड़ितों को लेकर एक नाव गंगा की लहरों को चीरती हुई बिदुपुर प्रखंड में स्थित कुतुबपुर राहत शिविर में आ रही थी. उसी समय उस नाव पर बैठी गर्भवती को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. नाव पर बैठी अन्य महिलाएं उसकी परेशानी को देख कर घबरा गयीं. गंगा मईया की जय, जयकारा लगा और गांव की जाने-पहचाने उपाय शुरू कर दिये गये.

यही एक मात्र सहारा सामने था. महिलाओं ने पुरुषों को एक ओर किया और कपड़ों से एक घेरा बना कर उसमें नाव पर बांस की बनी पट्टियों पर लिटा दिया. एक ओर जहां मौत सामने नाच रही थी, वहीं अचानक बच्चे के रोने की आवाज से पूरा नाव सराबोर हो उठा. लोगों ने एक बार फिर गंगा मइया की जय का जयकारा लगाया और नाविक के साथ गीत गाने लगे. ऐसा लगा जैसे बाढ़ की लहरों पर जीवन खेल रहा है. यह घटना चकमहमद गांव निवासी दिनेश महतो के साथ हुई, जो अपनी पत्नी को लेकर आ रहे थे.

नाव पर ही उनकी पत्नी श्याम सुंदर देवी को प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया. बाद में मां और उसके बच्चे को बाढ़ राहत शिविर में लाया गया, जहां पर स्वास्थ्यकर्मियों की एक पूरी टीम उनकी देखरेख कर रही है. बिदुपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय दास ने बताया दोनों की पूरी देखरेख की जा रही है. दोनों स्वस्थ हैं. बाद में बीडीओ दुनियां लाल यादव ने 15 हजार रुपये की सहायता राशि श्री महतो को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें