Advertisement
गंगा का बढ़ रहा जल स्तर, स्थिति नियंत्रण में
जिला प्रशासन बाढ़ से निबटने के लिए मुस्तैद हाजीपुर. गंगा नदी में जल स्तर बढ़ रहा है, लेकिन स्थिति भयावह नहीं है. जिला प्रशासन ने बाढ़ से निबटने के लिए पहले से ही मुकम्मल तैयारी कर रखी है. गांगेय नदी घाटी क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर वापस लौटने के बाद जिला पदाधिकारी वैशाली रचना पाटील […]
जिला प्रशासन बाढ़ से निबटने के लिए मुस्तैद
हाजीपुर. गंगा नदी में जल स्तर बढ़ रहा है, लेकिन स्थिति भयावह नहीं है. जिला प्रशासन ने बाढ़ से निबटने के लिए पहले से ही मुकम्मल तैयारी कर रखी है.
गांगेय नदी घाटी क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर वापस लौटने के बाद जिला पदाधिकारी वैशाली रचना पाटील ने यह बात कही. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव और जिला पदाधिकारी ने शुक्रवार को गांगेय नदी घाटी क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.
लौटने के बाद कहा कि जल स्तर कहीं भी भयावह नहीं है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने पूर्व से ही बाढ़ से निबटने की मुकम्मल तैयारी कर रखी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की नावें तैयार हैं. चूड़ा, गुड़, मोमबत्ती आदि का क्रय कर भंडारण कर लिया गया है. शाम छह बजे के बाद नदी में नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि आपदा की स्थिति में नियंत्रण कक्ष को सूचित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement