24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर थाने में पांच मामले दर्ज

एनएच 77 पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां एक आरओबी का काम हुआ पूरा सोमवार से अधिकृत यातायात होगा शुरू घंटों जाम में फंसे रहते थे लोग हाजीपुर : राजधानी को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले एनएच 77 से गुजरने वाली गाड़ियां अब सरपट दौड़ेंगी. इस मार्ग के चार लेन में बदलने के बाद जिन दो आरओबी […]

एनएच 77 पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां

एक आरओबी का काम हुआ पूरा
सोमवार से अधिकृत यातायात होगा शुरू
घंटों जाम में फंसे रहते थे लोग
हाजीपुर : राजधानी को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले एनएच 77 से गुजरने वाली गाड़ियां अब सरपट दौड़ेंगी. इस मार्ग के चार लेन में बदलने के बाद जिन दो आरओबी का काम शेष था, उनमें से एक का काम लगभग पूरा हो गया. सदर प्रखंड के एकारा में स्थित आरओबी का दोनों लेन बन कर तैयार हो गया है. आरओबी के तैयार होने के बाद अब गाड़ियों की रफ्तार बढ़ेंगी और लोगों की समस्याएं घटेंगी. हालांकि आरओबी पर सोमवार से अधिकृत यातायात प्रारंभ होगा. लेकिन लोग इस आरओबी से होकर आ-जा रहे हैं.
लंबी प्रतीक्षा के बाद काम हुआ पूरा : एनएच 77 की निर्माण कंपनी और सरकार के बीच हुए एकरारनामा के अनुसार इस मार्ग को अप्रैल, 2015 में बन कर तैयार हो जाना था, लेकिन एकारा और दीघी आरओबी का निर्माण नहीं होने के कारण यह अभी अपूर्ण है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलमार्ग पर चलनेवाली ट्रेनों की संख्या अधिक होने के कारण एकारा गुमटी हमेशा जाम का शिकार रहती थी और लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता था.
पुल के चालू हो जाने से इस मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों ने राहत महसूस की.
दिग्घी का काम पूर्ण होने पर घट जायेगी राजधानी की दूरी : यात्रियों को अब दिग्घी रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के पूरा होने का इंतजार है. जिस दिन इस पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ कि यात्रियों की शेष आधी दुश्वारी भी दूर हो जायेगी. मुसाफिर और वाहनों के चालक ही नहीं जिले के उन तमाम लोगों को उस दिन का बेसब्री से इंतजार है, जो एनएच 77 पर यात्रा करते हुए हाजीपुर के दीघी और एकारा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम-महाजाम की यातना से गुजरते हैं. इस जाम का शिकार होकर न जाने कितनी जानें एंबुलेंस से ही परलोक जा चुकी हैं.
पुल चालू होने पर हर्ष : पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू होने से लोगों ने बड़ी राहत महसूस की और हर्ष व्यक्त करते हुए निर्माण कंपनी एवं केंद्र सरकार को बधाई दी है. बधाई देनेवालों में सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह, प्रगतिशील अधिवक्ता मंच के प्रदेश महासचिव शशि मोहन प्रसाद सिंह, वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव, मंजु सिंह आदि प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें