12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूखे बाढ़पीड़ितों ने किया जम कर हंगामा

गंडक नदी की बाढ़ ने जिले के पांच प्रखंडों में तबाही शुरू कर दी है. पिछले तीन दिनों से बाढ़ से घिरे लोगों को सरकारी स्तर पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होने से उनका आक्रोश फूटने लगा है. दाने-दाने को मोहताज हुए पीड़ित हंगामे पर उतर आये हैं. गोपालगंज : गंडक नदी में आयी बाढ़ […]

गंडक नदी की बाढ़ ने जिले के पांच प्रखंडों में तबाही शुरू कर दी है. पिछले तीन दिनों से बाढ़ से घिरे लोगों को सरकारी स्तर पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होने से उनका आक्रोश फूटने लगा है. दाने-दाने को मोहताज हुए पीड़ित हंगामे पर उतर आये हैं.
गोपालगंज : गंडक नदी में आयी बाढ़ की त्रासदी को इस बार फिर जिले के 60 गांवों के लोग झेलने को विवश हैं. गांव में नाव की व्यवस्था नहीं होने से पीड़ित घरों में कैद है. पॉलीथिन और नाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण कुचायकोट प्रखंड के बाढ़पीड़ितों ने सोमवार की शाम सिपाया ढाला पर जम कर हंगामा किया. अधिकारियों के द्वारा इनकी सुधि नहीं ली जा रही है.
बाढ़पीड़ित बीडीसी सदस्य प्रेमशीला देवी, दुर्ग मटिहिनिया के बंशीधर साह, शैलेश कुमार आदि ने आरोप लगाया कि विशंभरपुर, कालामटिहिनिया, दुर्गमटिहिनिया, सलेहपुर पंचायत के लगभग 20 हजार से अधिक की आबादी तीन दिनों से घर में कैद हैं. नाव नहीं मिलने के कारण गांव से निकाल पाना मुश्किल हो रहा है. कुछ लोग बांध पर आये, तो उनको पॉलीथिन तक नहीं मिला है. ग्रामीणों का आरोप था कि माचिस और मोमबत्ती तक नहीं होने के कारण लोगों की जान सांसत में पड़ी हुई है. किसी भी स्तर पर कोई सहयोग नहीं मिल रहा है.
प्राइवेट नाव वाले मनमाना रुपया वसूल रहे हैं. सरकार की तरफ से नाव चलाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर एक भी नाव नहीं है. लोगों के घर में चूल्हा-चौका पानी में डूबा हुआ है. लोगों के घरों का अनाज डूब गया है. सिपाया में देर शाम तक हंगामा जारी था. हंगामे का नेतृत्व शैलेश कुमार, नीरज कुमार, वाशुदेव प्रसाद, मुन्ना पडि़त, केदार राम, जुगन शर्मा, ब्यास प्रसाद, रामाज्ञा यादव, राम एकबाल राय आदि कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें