हाजीपुर : पुलिस केंद्र में तैनात सिपाही की पत्नी ने पति पर बलात्कार और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. सिपाही राजाराम की पत्नी सपना देवी ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि पति उसका यौण शोषण कर रहा है और अब दूसरी शादी करने की योजना बना रहा है.
मुंगेर जिलांतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी देव कुमार राम की पुत्री सपना देवी ने कहा कि राजाराम दहेज की लालच में दूसरी शादी करना चाहता है. इसमें उसके पिता राजदेव राम, भाई छोटू, बिट्टू एवं बहन सीमा देवी मदद कर रहे हैं. सदर पुलिस कांड संख्या-244/16 दर्ज कर जांच में जुट गयी है.