हाजीपुर: बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कमचारी संघ जिला शाखा वैशाली के समान्य परिषद की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार पोद्यार ने की. बैठक में अनेक समस्याओं के अलावे महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर विस्तार विचार विमर्श किया गया. सर्व सम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किया गया. पारित प्रस्तावों में मुख्य रूप से दो सितंबर को महासंघ के आह्वान पर प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने,
राज्य संघ के निर्णयानुसार एक अगस्त 2016 को जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना-प्रदर्शन के माध्यम से मांगों का संलेख प्रस्तुत करना, अगस्त 2016 तक जिला का सम्मेलन कराने एवं सभी प्रखंडों एवं अनुमंडल का सम्मेलन जिला सम्मेलन से पूर्व कराने तथा दो सितंबर से पूर्व जिला कन्वेंशन कराने आदि का निर्णय शामिल है. सदस्यों ने कहा कि सुत्रों से जानकारी मिली है कि सिविल सर्जन द्वारा जिले में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों का अवैध स्थानांतरण किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में जिला संगठन द्वारा अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन करने का लिया गया है.
बैठक को संघ के अध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता, जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार, राजेश रंजन, संजीव कुमार, राकेश कुमार सिंह, जिला संयोजिका कुमारी आशा, प्रांतीय महिला उप संयोजिका राघा सिन्हा के अलावा पीएचइडीई के प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश झा, चंद्रशेखर सिंह, राज कुमार वर्मा, केदार नाथ गुप्ता, राजेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया.