हाजीपुर : श्रावणी मेले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. अनुमंडल कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में समाजसेवी, बुद्धिजीवी, सहायता शिविर लगाने वाले श्रद्धालु के अलावा डीएसपी, भगवानपुर के अंचलाधिकारी, हाजीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीएचडी के कार्यपालक पदाधिकारी सिविल सर्जन आदि शामिल हुए.
सर्वसम्मति से 23 जुलाई से शुरू हो रहे बोल बम यात्रा के दौरान शुक्रवार आधी रात से सोमवार चार बजे तक िकसी भी बड़े वाहन का हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग एनएच 77 पर परिचालन बंद रहेगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जायेगी. एक पेट्रोलिंग पार्टी रहेगी.