मुखिया के घर की हुई कुर्की को बताया खानापूर्ति
Advertisement
पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
मुखिया के घर की हुई कुर्की को बताया खानापूर्ति आठ घंटे बाद एसपी ने स्वयं पहुंच लोगों की बात सुन कर कराया शांत और उखड़वाया घर का ग्रिल ग्रामीणों के विरोध के बाद मुखिया समर्थक भी उतरे सड़क पर पहली बार एक हीं घर की कुर्की की दो बार बनी सूची भगवानपुर/सराय : सराय थाना […]
आठ घंटे बाद एसपी ने स्वयं पहुंच लोगों की बात सुन कर कराया शांत और उखड़वाया घर का ग्रिल
ग्रामीणों के विरोध के बाद मुखिया समर्थक भी उतरे सड़क पर
पहली बार एक हीं घर की कुर्की की दो बार बनी सूची
भगवानपुर/सराय : सराय थाना क्षेत्र की अनवरपुर पंचायत के नरेंद्र प्रबोधी गांव में पिछले 18 मई को पंचायत चुनाव के दौरान हुए गोलीबारी में नरेंद्र प्रबोधी गांव निवासी केशव सिंह के पुत्र मुन्ना की गोली लगने से मृत्यु के बाद मामले में दर्ज प्राथमिकी अभियुक्त सह निवर्तमान मुखिया राम एकबाल राय के घर गुरुवार को सराय पुलिस पूरे तामझाम के साथ दर्जनों थानों की पुलिस एवं काफी संख्या में पुलिस बल, दंगा नियंत्रण वाहन एवं मजिस्ट्रेट के साथ कुर्की करने पहुंचे. कुर्की के नाम पर खानापूर्ति कर लौट रहे सभी पुलिस को मृतक के परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों ने रोक लिया और पूर्ण रूप से कुर्की करने की मांग पर सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस गाड़ी के आगे सड़क पर बैठ कर नारे लगाने लगे.
ग्रामीणों ने सराय पुलिस पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाये. ग्रामीणों ने सराय थानाध्यक्ष से पूछा कि ऐसी कुर्की की खानापूर्ति क्यों और किसके दवाब में की गयी जबकि डीएसपी सदर द्वारा आश्वासन दिया गया था कि मामले में इस तरह की कुर्की किया जायेगी, जो जनता देखेगी.
इस बात पर थानाध्यक्ष की बोलती बंद हो गयी. ग्रामीण एसपी और डीएम को बुलाये जाने एवं पूर्ण रूपेण कुर्की करने की मांग पर लगभग आठ घंटे से पुलिस को सड़क पर ही घेर कर बैठी रही.
कुर्की करने के लिए अद्यौगिक क्षेत्र, गोरौल, भगवानपुर, बेलसर, करताहां, ललगंज सहित दर्जनों थाने की पुलिस काफी संख्या में दंगा नियंत्रण वाहन के साथ जिले से आयी पुलिस बल कुर्की करने को लेकर लगभग दो दर्जन मजदूर सहित पुलिस इस ताम झाम के साथ रामएकवाल राय के घर पहुंची जैसे लगा कि घर की एक ईंट नहीं बच पायेगी.
लेकिन सारे तामझाम विफल रहे केवल खानापूर्ति के नाम पर टूटा फूटा घर में रखा चौकी, एक टेबुल, टूटी हुई कुरसी सहित अन्य सामान ऐसा लग रहा था कि यह सामान पहले से दिखावे के लिए रखा गया हो. ग्रामीण का यह भी आरोप है कि रामएकबाल राय ने अपना सारा सामान घर की बगल में अवस्थित पैक्स गोदाम में पहले से अपना सारा समान हटा कर रख दिया है. उसको पुलिस छुआ तक नहीं. इतना ही नहीं घर के लगे चौखट किवाड़ एवं ग्रिल को छुआ तक नहीं.
हालांकि कुर्की करने पहुंची पुलिस को श्री राय के समर्थकों का विरोध झेलना पड़ा. उसके बाद पुलिस कुर्की की खानापूर्ति कर वहां से निकलने लगी, तभी कुछ ही दूरी पर आगे मृतक मुन्ना के ग्रामीणों ने सड़क पर ही बैठ कर पुलिस को रोक लिया. इधर एसडीपीओ सदर सराय थाने पर ही बैठ रहे किंतु घटना स्थल पर नहीं पहुंचे. समाचार प्रेषण तक ग्रामीण पुलिस को घेर कर सड़क पर बैठे हुए ही है. चार घंटे बाद भी जिला से वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement