गोरौल : विश्व बाल श्रम विरोध दिवस के अवसर पर चाइल्डलाइन वैशाली के उपकेंद्र, गोरौल द्वारा प्रखंड के इनायत नगर गांव के महादलित टोले में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बाल कल्याण समिति के विभा कुमारी वैशाली एवं चाइल्डलाइन के संजीव कुमार द्वारा बच्चों के साथ गुब्बारे उड़ा कर किया गया. इस अवसर पर बोलते हुए विभा कुमारी ने कहा कि आज का दिन विश्व भर में बाल श्रम को रोकने के लिए मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि बाल श्रम समाज का अभिशाप है तथा इससे समाज बीमार होता है.
उन्होंने अपील की कि कहीं भी बाल श्रमिक का पता चले, तुरंत बाल कल्याण समिति तथा चाइल्डलाइन से संपर्क करे. सभा को संबोधित करते हुए नोडल संस्था स्व कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान से आये चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक संजीव कुमार ने बताया कि बिहार के लाखों बच्चे बाल श्रम में लगे हैं. वैशाली जिले में हजारों बच्चे बाल श्रम में लगे हैं. मुसीबतग्रस्त बच्चों के लिए भारत सरकार की चाइल्डलाइन की नि:शुल्क फोन सेवा 1098 का उपयोग करने को कहा.