24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथ कब्जा करने से रोकने पर पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को पीटा

वैशाली़ : रामपुर बखरा के बूथ संख्या 101, 102 व 103 पर असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ कब्जा करने से रोकने के दौरान पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट संजय कुमार ठाकुर को उपद्रवियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों को पीटा. पुलिस पर पथराव, हवाई फायरिंग : अमरपुर (बांका). अमरपुर प्रखंड के मध्य […]

वैशाली़ : रामपुर बखरा के बूथ संख्या 101, 102 व 103 पर असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ कब्जा करने से रोकने के दौरान पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट संजय कुमार ठाकुर को उपद्रवियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों को पीटा.

पुलिस पर पथराव, हवाई फायरिंग : अमरपुर (बांका). अमरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, गोपालपुर बूथ पर प्रत्याशी समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया. एसटीएफ के जवानों ने बल प्रयोग िकया़़ नहीं मानने पर हवाई फायरिंग भी की.
वोट नहीं देने पर एक का हाथ काटा : अस्थावां (नालंदा). अस्थावां प्रखंड में वोट नहीं देने का आरोप लगा कर कटहरी पंचायत के कटहरी गांव में एक प्रत्याशी ने ताराचंद पासवान का हाथ काट दिया. ताराचंद पासवान का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है़ वहीं, पेसौढ़ा गबांव में मुखिया प्रत्याशी तथा पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी के बीच जम कर मारपीट हुई है.
डीएम व एसपी के वाहन पर पथराव : पीरो . तरारी प्रखंड के ईमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर बैठे लोगों पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर रोड़ेबाजी की. इस घटना में वहां मौजूद भोजपुर डीएम एवं एसपी की गाड़ियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये़ उसके बाद पुिलस ने मामले को संभाला़
बदमाशों ने किया मतपेटी लूटने का प्रयास : गोपालगंज. सिधवलिया प्रखंड के सुपौली स्थित मतदान केंद्र संख्या 88 और 89 पर मतदान अंतिम दौर में था. इतने में कुछ युवक पहुंचे और मतदान केंद्र में घुस कर बक्सा लेकर भागने लगे, तो कुछ ने बैलेट पेपर छीन लिये. इस दौरान बदमाशों और पुलिस में झड़प हुई. इसके बाद बक्सा फेंक कर युवक भाग गये़
जिप प्रत्याशी के पति की पिटाई पर पथराव : बेगूसराय. साहेबपुरकमाल प्रखंड की संदलपुर पंचायत के उर्दू मकतव संदलपुर मतदान केंद्र संख्या 164 पर मतदान के दौरान सुरक्षाकर्मी ने जिला पर्षद प्रत्याशी के पति समेत तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे मतदान केंद्र पर भगदड़ मच गयी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने पथराव किया, जिससे तीन मतदानकर्मियों की बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें