Advertisement
मुखिया प्रत्याशी को गोली लगने की बात गलत
दूसरे चरण के मतदान के दौरान हुई थी लप्पड़-थप्पड़ की घटना जंदाहा : दूसरे चरण में गुरुवार को पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान एक मुखिया प्रत्याशी को गोली से जख्मी होने की बात पूर्णरूपेण अफवाह साबित हुई है. एक अखबार में मुखिया प्रत्याशी को गोली से जख्मी होने से संबंधित प्रकाशित समाचार को जांच […]
दूसरे चरण के मतदान के दौरान हुई थी लप्पड़-थप्पड़ की घटना
जंदाहा : दूसरे चरण में गुरुवार को पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान एक मुखिया प्रत्याशी को गोली से जख्मी होने की बात पूर्णरूपेण अफवाह साबित हुई है. एक अखबार में मुखिया प्रत्याशी को गोली से जख्मी होने से संबंधित प्रकाशित समाचार को जांच के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा पूर्णरूपेण अफवाह बताया गया है.
महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनंत कुमार राय ने शुक्रवार को जंदाहा थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गोलीबारी होने एवं मुखिया प्रत्याशी को गोली से जख्मी होने की बात को सत्य से परे बताया. उन्होंने कहा कि इस से संबंधित प्रकाशित समाचार के संबंध में थानाध्यक्ष के साथ किये गये स्थल जांच में मतदान केंद्र पर गोलीबारी एवं मुखिया प्रत्याशी विनोद सिंह को गोली से जख्मी होने की बात झूठी निकली है.
बताया गया कि वसंतपुर पंचायत के धंधुआ दुर्गा मंदिर परिसर स्थित विद्यालय एवं पंचायत भवन के मतदान केंद्र 49, 50, 51, 52 एवं 53 पर मतदान के दौरान शाम लगभग तीन बजे मुखिया प्रत्याशी विनोद सिंह का बेटा नवीन कुमार मतपेटी के साथ हरकत कर रहा था. इसका विरोध मुखिया प्रत्याशी सुरेश सिंह राधास्वामी द्वारा किया गया था. इससे दोनों के बीच लप्पड़-थप्पड़ की घटना हुई थी. एसडीपीओ ने बताया कि प्रशासनिक पहल पर निर्धारित समय में शांतिपूर्ण तरीके से मतपेटी को सील कर थानाध्यक्ष जंदाहा की निगरानी में लाया गया.
बताया गया है कि मतदान के पश्चात प्रत्याशीविनोद सिंह के साथ प्रत्याशी सुरेश सिंह राधास्वामी एवं इनके समर्थकों द्वारा मारपीट की घटना हुई है. जिसमें भागने के दौरान विनोद सिंह गिर गये जिससे गंभीर चोट लगी और वह घायल हो गये. घायल का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में जारी है. स्थानीय अनिल सिंह, अरविंद सिंह, भरत प्रसाद सिंह एवं दफादार विनोद सिंह द्वारा भी प्रत्याशी विनोद सिंह को गोली से लगने की घटना से इनकार किया गया है.
मारपीट करने के आरोप में मुखिया प्रत्याशी पर प्राथमिकी : देसरी. पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने को लेकर खोकसा कल्याण गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई. इसको लेकर देसरी थाने में एक मुखिया प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
खोकसा कल्याण गांव निवासी परमजीत कुमार सिंह ने मुखिया प्रत्याशी नागेंद्र प्रसाद सिंह, रणवीर सिंह, प्रकाश कुमार, अमन कुमार, सीमांत शेखर एवं प्रकाश कुमार लोदीपुर फटिकवारा पर आरोप लगाया है कि उक्त सभी तेज धारदार हथियार, लाठी-डंडा लेकर आये और गाली-गलौज करते हुए बोले कितुमने हमको वोट नहीं दिया है, जान से मार देंगे. इस पर उसने तथा राम भजन सिंह एवं घर की महिलाओं ने विरोध किया तो मारपीट कर उसे एवं राम भजन को जख्मी कर दिया एवं विवाह के लिए रखे कीमती गहने को लूट लिया. हल्ला सुन कर आसपास के लोग आये, तो पुन: जान मारने का धमकी देते चले गये.
वोटों के जोड़-घटाव में बीता प्रत्याशियों का दिन : देसरी. द्वितीय चरण में पंचायत चुनाव का मतदान देसरी प्रखंड में गुरुवार को संपन्न हो गया.
इसके बाद गुरुवार के भाग से लेकर शुक्रवार के भर दिन प्रत्येक मतदान केंद्रों पर कितने मतदान हुआ और उसमें उनका कितना मत मिला, पूरे पंचायत के मतदान केंद्रों को जोड़ कर खुद को विजयी घोषित कर रहे हैं. वहीं, समर्थकों का हौसला बुलंद रखने के लिए मिठाई तक बंटवा रहे हैं और गिनती तक लोगों को बधाई दे रहे हैं कि हम जीत गये, पर देखना बाकी है कि गिनती के बाद असली जीत किसकी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement