17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति के लिए छात्रों ने जाम की सड़क

पातेपुर : पिछले तीन वर्षों से नहीं मिल रहे छात्रवृत्ति राशि को लेकर खेसराही पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरसंडा के छात्र फिर सड़क पर उतरे. उग्र छात्रों ने विद्यालय के सामने रोड जाम कर दिया. जाम करने के कारण पातेपुर सुक्की मार्ग घंटों अवरुद्ध रहा. नहीं हो रहा छात्रों की समस्याओं का समाधान : […]

पातेपुर : पिछले तीन वर्षों से नहीं मिल रहे छात्रवृत्ति राशि को लेकर खेसराही पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरसंडा के छात्र फिर सड़क पर उतरे. उग्र छात्रों ने विद्यालय के सामने रोड जाम कर दिया. जाम करने के कारण पातेपुर सुक्की मार्ग घंटों अवरुद्ध रहा.

नहीं हो रहा छात्रों की समस्याओं का समाधान : अभिभावकों-छात्रों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. इसको लेकर छात्रों ने पिछले ही सप्ताह रोड जाम किया था. बीडीओ के निर्देश पर मौके पर पहुंचे बीइओ को लोगों ने घंटों बंधक बनाये रखा. इस मामले में बीइओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया था.
बीडीओ की पहल से हटा जाम : जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे बीडीओ डाॅ बीएन सिंह ने लोगों को आश्वास्त किया कि बीइओ परीक्षा ड्यूटी में हैं. तीन फरवरी को उन्होंने बीइओ को बुलाया है. उसी दिन समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. उनके आश्वासन पर लोगों ने जाम खत्म किया.
क्या कहा शिक्षक ने : छात्रवृत्ति मामले में निलंबित किये गये प्रभारी रामानंद सिंह ने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि छात्रों में वितरित की गयी है. राशि के अभाव में वितरण पूरा नहीं हो पाया था. बाद में आया पैसा बैंक में जमा है. आचार संहिता के कारण राशि का वितरण नहीं हुआ है. सक्षम अधिकारी के निर्देश पर राशि वितरण किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें