बिदुपुर : खुले में शौच मुक्त पंचायत मझौली में शौचालय निर्माण करने वाले 462 लाभार्थियों के बीच 49 लाख 89 हजार 600 रुपये का वितरण किया गया. वहीं लाभ से वंचित लगभग छह सौ लाभार्थियों में असंतोष व्याप्त है. मझौली पंचायत के मुखिया ने बताया कि गत दो अक्तूबर, 2015 को शौच मुक्त गांव बनाने की घोषणा की गयी थी.
इसके बाद पूरे गांव में अभियान चला कर 1257 शौचालय का निर्माण कराया गया. अभियान को सफल बनाने को लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया था. मुखिया ने बताया कि पीएचइडी द्वारा 462 लाभार्थियों को ही प्रोत्साहन राशि दिी गयी. वितरण के अवसर पर प्रखंड प्रमुख ममता देवी, बीडीओ दुनिया लाल यादव, सहायक अभियंता सहित नौ समन्वयक तथा अन्य लोग उपस्थित थे.