कहा, वैसा ही हश्र होगा
Advertisement
बृजनाथी का हत्यारा बता राघोपुर बीडीओ को दी हत्या की धमकी
कहा, वैसा ही हश्र होगा बीडीओ ने मामले की जानकारी डीएम को लिखित रूप में दी धमकी देनेवाले के मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही पुलिस हाजीपुर : पूर्व मुखिया और लोजपा नेता बृजनाथी सिंह के हत्यारे को दबोचने में वैशाली और पटना की पुलिस भले ही अब तक सफल नहीं हुई है, लेकिन बेखौफ अपराधी […]
बीडीओ ने मामले की जानकारी डीएम को लिखित रूप में दी
धमकी देनेवाले के मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही पुलिस
हाजीपुर : पूर्व मुखिया और लोजपा नेता बृजनाथी सिंह के हत्यारे को दबोचने में वैशाली और पटना की पुलिस भले ही अब तक सफल नहीं हुई है, लेकिन बेखौफ अपराधी ने राघोपुर बीडीओ को फोन कर बृजनाथी जैसा हश्र करने की धमकी दी है.
किसी अपराधी ने राघोपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश को फोन कर कहा कि मैं बृजनाथी सिंह का हत्यारा बोल रहा हूं. सरकारी योजनाओं में जो कमीशन बृजनथिया को देते थे, वह अब हमें देना और नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना.
बीडीओ श्री प्रकाश द्वारा यह कहे जाने पर कि कैसा कमीशन, मैं किसी को कोई कमीशन नहीं देता हूं,
उस अपराधी ने कहा कि जो बृजनथिया का हश्र हुआ है, वहीं तुम्हारा भी होगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले की जानकारी जिला पदाधिकारी को लिखित रूप में दे दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस धमकी देनेवाले के मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है. विदित हो कि गत सप्ताह अपराधियों ने एके 47 से पूर्व मुखिया और लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की हत्या पटना के कच्ची दरगाह के निकट तब कर दी थी, जब वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर से पटना जा रहे थे.
इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आलोक में पुलिस छानबीन कर रही है और शीघ्र ही धमकी देनेवाला शातिर पुलिस की गिरफ्त में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement