हाजीपुर : आगामी 13 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत 21 फरवरी को आयोजित होगी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अखिलेश कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं बिहार राज्य सेवा प्राधिकार के द्वारा तिथि में परिवर्तन किया गया है.
आगामी 21 फरवरी रविवार को 10.30 बजे दिन से सिविल कोर्ट परिसर हाजीपुर में बैंक एवं बीएसएनएल से संबंधित मामले का निष्पादन सुलह-समझौता के आधार पर किया जायेगा. जिला जज ने अपील की है कि जिन लोगों को ऐसे मामले में नोटिस प्राप्त हुआ है, वह सभी लोक अदालत शिविर में मामले का निष्पादन कराएं.