Advertisement
झोंपड़ी में लगी आग, पांच बच्चे समेत सात जख्मी
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय में सोमवार की देर रात एक झोंपड़ी में अचानक आग लग जाने से पांच बच्चे समेत सात लोग झुलस कर जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया गया कि सोमवार की देर रात चंद्रालय गांव के जवाहर पासवान के घर […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय में सोमवार की देर रात एक झोंपड़ी में अचानक आग लग जाने से पांच बच्चे समेत सात लोग झुलस कर जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया गया कि सोमवार की देर रात चंद्रालय गांव के जवाहर पासवान के घर में आग लग गयी.
जब तक वे लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया. सभी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. आग की तेज लपटें उठते देख स्थानीय लोग जुट गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी में जवाहर पासवान, उसकी पत्नी इंदू देवी, पुत्री 14 वर्षीय रिंकी कुमारी, 12 वर्षीय पिंकी, 8 वर्षीय छोटू, 7 वर्षीय गोलू व 6 वर्षीय प्रियंका झुलस कर जख्मी हो गये.
सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया. जख्मी जवाहर पासवान ने बताया कि वे सभी ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहे थे. घर के अंदर ढिबरी भी जल रही थी. आग तापने के बाद सभी बच्चे सोने चले गये थे. वे भी सोने की तैयारी कर रही रहे थे कि झोंपड़ी में आग लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement