बिदुपुर : वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी और वह एक साथ छह कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही. राष्ट्रीय राजमार्ग 103 हाजीपुर-जंदाहा पथ पर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर मनसुरपुर गांव के निकट पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान दो बाइक पर सवार छह व्यक्ति उस जगह पहुंचे. जो पुलिस को देखते ही भागने लगे, जिन्हें मौके से दबोच लिया गया.
Advertisement
छह अपराधी गिरफ्तार, कई मामलों का होगा खुलासा
बिदुपुर : वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी और वह एक साथ छह कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही. राष्ट्रीय राजमार्ग 103 हाजीपुर-जंदाहा पथ पर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर मनसुरपुर गांव के निकट पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान दो बाइक पर […]
तथागत गैस एजेंसी सहित कई लूट कांडों में स्वीकारी संलिप्तता : दबोचे गये सभी छह कुख्यात अपराधियों ने पुलिस द्वारा किये गये गहन पूछताछ में तथागत गैस एजेंसी, बिठौली, महिंद्रा फाइनांस, सोनपुर के गोविंदचक पेट्रॉल पंप, बिदुपुर के चकसिकंदर पेट्रॉल पंप सहित कई लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
क्या हुआ बरामद : पुलिस के हत्थे चढ़े इन सभी छह अपराधियों के पास से पुलिस ने दो बाइक, दो लोडेड पिस्टल, सात कारतूस, चार मोबाइल और ढाई किलोग्राम गांजा बरामद किया.
तीन जिलों में हुई छापेमारी : दबोचे गये अपराधियों द्वारा कई लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये जाने के बाद पुलिस ने उनके निशानदेही पर सारण जिले के सोनपुर, पटना और वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली. अवर निरीक्षक दीपक कुमार दीप के बयान पर सभी छह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement