17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली घटना में गयी टेंपोचालक की जान

हाजीपुर : नगर के लोदीपुर मुहल्ले में एक मामूली घटना को लेकर एक टेंपो चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर नगर थाने पहुंच हंगामा किया और गांव में लौट कर पटना से शव के वापस पहुंचने की प्रतीक्षा में थे कि इसी बीच […]

हाजीपुर : नगर के लोदीपुर मुहल्ले में एक मामूली घटना को लेकर एक टेंपो चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर नगर थाने पहुंच हंगामा किया और गांव में लौट कर पटना से शव के वापस पहुंचने की प्रतीक्षा में थे कि इसी बीच वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को किसी ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. घटना को लेकर नगर, गंगा ब्रिज, औद्योगिक क्षेत्र और सदर थानाें की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत करने में जुटी है.

क्या है घटना : नगर के लोदीपुर मुहल्ला निवासी वीरेंद्र राय अपनी कार से अपने घर से दियारा जा रहे थे कि गांव के ही चौराहे पर उसी गांव के स्वार्थ राय के 24 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार की टेंपो से टकरा गयी. इस मामूली घटना के बाद श्री राय ने टेंपो चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद टेंपो चालक को छोड़ दिया गया और वह अपने घर पर जाकर टेंपो खड़ा करने के बाद रामचौड़ा चौक पर टहलने लगा.

घटना के लगभग तीन घंटे के बाद मुहल्ले के राकेश राय उर्फ पापा राय, सुधीर राय, लोहा राय, विकास कुमार एवं अज्ञात चार-पांच व्यक्ति वहां से टेंपो चालक को उठा कर मालीपुर स्थित अपने बथान में ले गये और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची नगर पुलिस ने चालक राकेश को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां स्थिति चिंताजनक बताते हुए उसे पीएमसीएच स्थानांतरित कर दिया गया. इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाने पर हंगामा : टेंपो चालक की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नगर थाने में जाकर जमकर उत्पात मचाया और आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

ग्रामीणों का आरोप था कि चूकि आरोपित पक्ष उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय के निकट संबंधी हैं, इसलिए पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है.

घटना से आक्रोशित लोग पहुंचे आरोपित के घर : चालक की मृत्यु हो जाने की सूचना मिलते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गये और आरोपित के घर पहुंच गये. आरोपितों ने ग्रामीणों पर जम कर फायरिंग की, जिसके विरोध में नागरिकों उसके घर पर रोड़ेबाजी की. आरोपितों द्वारा की गयी अंधाधुंध फायरिंग में गांव के जय मंगल राय का 22 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार घायल हो गया.

पंकज अपने बथान जा रहा था कि गोली उसके जांघ में लगी. रामेश्वर राय के पुत्र भोला कुमार जो भीड़ में खड़ा था कि उसके पीठ में गोली लग गयी. दोनों को ग्रामीणाें ने इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां से दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

चार थानों की पुलिस जुटी: आक्रोशित ग्रामीणों के पथराव और आरोपितों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की सूचना मिलते ही नगर, सदर, औद्योगिक और गंगा ब्रिज थानाें की पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को नियंत्रण में करने का प्रयास किया.

पुलिस के पहुंचते ही मामला कुछ शांत हुआ और दो युवकों को गोली लगने के बाद भीड़ छंटने लगी.

चार घायलों के इलाज के लिए चिकित्सक दल पहुंचा घटना स्थल: पथराव और फायरिंग में हुए घायल चार व्यक्तियों के इलाज के लिए सदर अस्पताल से चिकित्सकों का एक दल दवा लेकर एंबुलेंस से घटनास्थल पर पहुंचा और वहां इलाज प्रारंभ किया.

पांच को पुलिस ने लिया हिरासत में: घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्ध व्यक्तियों को घटनास्थल से हिरासत में लिया. पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया, उसके बारे में विशेष जानकारी देने से इनकार किया.

नगर थाने के दोनों गेट किये बंद: घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए और सभी पुलिस पदाधिकारियों के वहां चले जाने के कारण थाने के दोनों गेट को बंद कर दिया गया और दो संतरी को वहां तैनात कर दिया गया. थाने पर किसी पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने के कारण लोग घटना और गिरफ्तार लोगों के संबंध में सूचना लेने के लिए थाने पर आकर लौटते रहे.

शव को ले गये ग्रामीण : शव का पोस्टमार्टम नहीं होने और किसी पुलिसकर्मी के तैनात नहीं रहने के कारण मृत चालक राकेश कुमार के परिजन उसके शव को उठा कर बिना पोस्टमार्टम कराये ही घर ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें