वैशाली : थाना क्षेत्र के कम्मन छपरा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई जम कर मारपीट में बुरी तरह से जख्मी वृद्ध सकल पंडित की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख सड़क को जाम कर दिया. बखरा-लालगंज मुख्य मार्ग पर वैशाली हाइ स्कूल के समीप शव को रख कर स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों ने घंटों बवाल काटा और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
कई घंटों तक सड़क जाम के बाद वैशाली थाने की पुलिस व पटेढ़ी बेलसर ओपी पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने व जाम समाप्त कराने के लिए घंटों मशक्कत करती रही. आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों की मुख्य मांग घटना स्थल पर जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक को बुलाने एवं उचित मुआवजा देने की थी.
मृतक के परिजन रामेश्वर पंडित एवं जगन्नाथ पंडित ने घटना के बारे में बताया कि गत 25 नवंबर को सुरेंद्र पंडित, अनिल पंडित, तेज नारायण पंडित, मनोज कुमार, राजू कुमार, मीता देवी, दिनेश कुमार सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट करके एक बीघा धान की फसल जबरन लूट ली थी.उन लोगों ने बताया कि फिर दूसरी बार तीन दिसंबर को भी उनलोगों ने हमलोगों के साथ मारपीट किया.
जब हमलोग सकल पंडित सहित और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये और भरती किया, तो वहां मौजूद चिकित्सक ने घर वापस कर दिया. उन्होंने यह भी बताया कि बाद में घायल लोगों का ग्रामीण चिकित्सक से इलाज शुरू किया पर उचित इलाज न होने के कारण सकल पंडित की मौत हो गयी.
उन्होंने यह भी बताया की भूमि विवाद को ले दोनों पक्षों के बीच दो-दो बार मारपीट हुई, लेकिन पुलिस प्रशासन निष्क्रिय रहा. यदि पुलिस प्रशासन द्वारा समय रहते उचित कानूनी कार्रवाई की जाती और घायल व्यक्ति का उचित इलाज हुआ होता, तो यह घटना नहीं घटती. मौके पर पहुंचे बीडीओ उदय कुमार द्वारा उचित आश्वासन दिये जाने के बाद जाम टूटा.