12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालगंज की घटना से शर्मसार हुई सत्य-अहिंसा की धरती

गोरौल : सत्य-अहिंसा की धरती वैशाली लालगंज की घटना से शर्मसार हो गयी है. उक्त बातें वैशाली जिला हम पार्टी अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मो इब्राहिम ने पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि बेलसर ओपी प्रभारी अजीत कुमार लालगंज में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए गये थे, जिन्हें उग्र भीड़ द्वारा बेरहमी से पीट-पीट […]

गोरौल : सत्य-अहिंसा की धरती वैशाली लालगंज की घटना से शर्मसार हो गयी है. उक्त बातें वैशाली जिला हम पार्टी अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मो इब्राहिम ने पत्रकारों से कहीं.

उन्होंने कहा कि बेलसर ओपी प्रभारी अजीत कुमार लालगंज में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए गये थे, जिन्हें उग्र भीड़ द्वारा बेरहमी से पीट-पीट कर मार देना दिल को दहला देने वाली बात है. उन्होंने राजेंद्र चौधरी, उनकी पोती माया, थानाध्यक्ष अजीत कुमार एवं अन्य मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि उसी दिन बेगूसराय एवं दरभंगा में भी इसी तरह की घटनाएं घटीं. प्रशासन द्वारा तत्परता दिखायी जाती, तो इस तरह से घटना नहीं घटती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें