हाजीपुर : लालगंज बाजार में मंगलवार को हुई एक दुर्घटना में दो लोगों की जान जाने की खबर के बाद यदि प्रशासन सतर्क रहता, तो शायद बुधवार को घटित घटना से बचा जा सकता था.
वाहन दुर्घटना की खबर को असामाजिक तत्वों ने बढ़ा-चढ़ा कर प्रचारित-प्रसारित किया. आक्रोशित लोग शहर के अन्य हिस्सों से आकर इकठ्ठा हुए और दर्जनाधिक घरों को आग के हवाले कर दिया, तब तक प्रशासन क्या कर रहा था, यह जांच का मामला है.