हाजीपुर/बिदुपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने चुनाव परिणाम आने के तीसरे ही दिन राघोपुर पहुंच कर अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव की भारी जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया. राजद सुप्रीमो राघोपुर के पूर्व विधायक राजगीर चौधरी की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे थे.
पीपा पुल खुला रहने के कारण नाव की सवारी कर पहाड़पुर गांव पहुंचे लालू प्रसाद का राघोपुर के लोगों ने रुस्तमपुर घाट, मल्लिकपुर, सैदाबाद, मोहनपुर, चांदपुरा, जगदीशपुर, पहाड़पुर पूर्वी, पहाड़पुर पश्चिमी, फतेहपुर, रामपुर आदि पंचायतों में फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. पहाड़पुर में पूर्व विधायक राजगीर राय की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पूर्व सरपंच रूदल राय की अध्यक्षता एवं चंदन कुमार चौधरी के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि अब हमारी लड़ाई देश की गद्दी से नरेंद्र मोदी को उखाड़ने की होगी.
उन्होंने कहा कि नीतीश को बिहार सौंप कर हम अब दिल्ली की लड़ाई संभालेंगे. उन्होंने राघोपुर की जनता को महागंठबंधन की भारी जीत पर बधाई दी. सभा में विधायक मुंद्रिका सिंह यादव, पूर्व मंत्री उदय नारायण राय, विधान पार्षद सुबोध राय, पूर्व विधान पार्षद विशुनदेव राय, पूर्व जिला पार्षद सुरेश प्रसाद राय, राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष इंद्रदेव राय, पूर्व मुखिया अशरफी राय, रंजीत राय, संतोष कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. मालूम हो कि वर्ष 1998 में राघोपुर विधानसभा सीट से लालू प्रसाद के इस्तीफा के बाद हुए उपचुनाव में राजगीर चौधरी विधायक चुने गये थे.
वर्ष 2000 तक विधायक रहे श्री चौधरी का निधन वर्ष 2014 में हो गया था. वर्ष 2000 और 2005 के चुनाव में राघोपुर से राबड़ी देवी विधायक रही थीं. वर्ष 2010 के चुनाव में राबड़ी देवी चुनाव हार गयी थीं और सतीश कुमार विधायक चुने गये थे और अब 2015 के चुनाव में लालू-राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने इस सीट पर कब्जा कर लिया है.