पिंडौता बुजुर्ग गांव के शिवचंद्र सिंह देवघर में रसोईया के पद पर थे कार्यरत
Advertisement
तिसीऔता के जवान की हत्या की खबर से कोहराम
पिंडौता बुजुर्ग गांव के शिवचंद्र सिंह देवघर में रसोईया के पद पर थे कार्यरत पातेपुर/डभैच तिसीऔता : स्थानीय तिसीऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता बुजुर्ग गांव निवासी और देवघर जेएमपी-5 में रसोईया के पद पर कार्यरत शिव चंद्र सिंह की हत्या की खबर पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. हत्या की खबर सुन उनके […]
पातेपुर/डभैच तिसीऔता : स्थानीय तिसीऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता बुजुर्ग गांव निवासी और देवघर जेएमपी-5 में रसोईया के पद पर कार्यरत शिव चंद्र सिंह की हत्या की खबर पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.
हत्या की खबर सुन उनके परिजन देवघर के लिए रवाना हो गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि शिव चंद्र सिंह के शव का दाह-संस्कार करने के बाद उनके परिजन शनिवार को पिंडौता पहुंचेंगे. ग्रामीणों को उनके परिजनों का गांव आने का इंतजार है. सूत्रों के अनुसार 55 वर्षीय शिव चंद्र सिंह पांच भाइयों में दूसरे नंबर के थे.
वह झारखंड मिलिटरी पुलिस-5 के देवघर पुलिस कैंप में कुक के रूप में कार्यरत थे. मृतक की प्रथम पत्नी प्रमिला देवी से एक पुत्र विक्रम है. प्रथम पत्नी के देहांत के बाद निर्मला देवी से उसने दूसरी शादी कर ली थी, जिससे दो पुत्र मुकेश सिंह एवं दिनेश सिंह है. वे पूरे परिवार के साथ देवघर में ही रहते थे.
यहां गांव में उसका घर अभी निर्माणाधीन है. मृतक की दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है. वह पांच साल पहले गांव आये थे. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इतने मिलनसार थे कि आज तक उनके साथ किसी का कोई विवाद भी नहीं हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement