Advertisement
सौतेले बेटे ने की मां के साथ मारपीट
हाजीपुर : उत्तर प्रदेश में पुलिस की नौकरी करनेवाले सौतेले बेटे ने मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया और पुलिस बेटे के प्रभाव के कारण स्थानीय पुलिस ने मामले को दर्ज करने से इनकार कर दिया. कटहरा ओपी क्षेत्र के चपैठ गांव निवासी भुखलु पासवान की पत्नी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में […]
हाजीपुर : उत्तर प्रदेश में पुलिस की नौकरी करनेवाले सौतेले बेटे ने मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया और पुलिस बेटे के प्रभाव के कारण स्थानीय पुलिस ने मामले को दर्ज करने से इनकार कर दिया.
कटहरा ओपी क्षेत्र के चपैठ गांव निवासी भुखलु पासवान की पत्नी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दाखिल एक परिवाद पत्र में यह आरोप लगाया है.
परिवाद पत्र में कहा गया है कि उसके सौतेले बेटे प्रमोद पासवान एवं विनोद पासवान ने अपने पिता भुखलु पासवान एवं चाचा जामुन पासवान को अपने पक्ष में कर उसकी जमीन एवं घर से बेदखल करने के उद्देश्य से उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया और जब उसका बेटा गणोश पासवान बचाने आया, तब उसके साथ भी मारपीट की.
इसके साथ ही उसके सौतेले बेटे प्रमोद पासवान ने अपने को पुलिस विभाग का कर्मचारी बताते हुए उसे कहीं भी जाने की धमकी दी गयी और जब वह स्थानीय थाना गयी, तब प्राथमिकी दर्ज करने के बदले उसे डांट-फटकार कर भगा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement