10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषहर देवता की हुई पूजा-अर्चना

देसरी/सहदेई बुजुर्ग :प्राचीन काल से ही देसरी प्रखंड के विषहर स्थान पर नाग पंचमी के दिन लोग नाग देवता को दूध और लावा चढ़ाते आ रहे हंै. मौके पर बुधवार को हजारों भक्तों ने विषहर स्थान पर दूध-लावा चढ़ाया. इस अवसर पर रेलवे स्टेशन मैदान में एक विशाल मेला भी लगा, जिसमें लोगों की भीड़ […]

देसरी/सहदेई बुजुर्ग :प्राचीन काल से ही देसरी प्रखंड के विषहर स्थान पर नाग पंचमी के दिन लोग नाग देवता को दूध और लावा चढ़ाते आ रहे हंै. मौके पर बुधवार को हजारों भक्तों ने विषहर स्थान पर दूध-लावा चढ़ाया. इस अवसर पर रेलवे स्टेशन मैदान में एक विशाल मेला भी लगा,

जिसमें लोगों की भीड़ लगी रही. मेले का उद्घाटन विधान पार्षद सुबोध राय ने किया. इस अवसर पर समाजसेवी दिलीप सिंह, संत योगेंद्र नाथ चौहान, राज बल्लभ सिंह, राज देव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. स्थानीय लोगों ने विधान पार्षद से मेले में सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. नागपंचमी को लेकर दिनेश्वर नाथ मंदिर में 47 वां पूजनोत्सव यज्ञ का आयोजन किया गया. उद्घाटन महंत ब्रrा नारायणी पुरी ने किया.

चेहराकलां संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में नागपंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर नाग देवता को दूध-लाला अर्पित कर पूजा-अर्चना की गयी. बेनीपट्टी पीरापुर संवाददाता के अनुसार श्रवण शुक्ल पंचमी के मौके पर क्षेत्र के पीरापुर मथुरा बलहा, सोंधों वासुदेव, फतहपुर पकड़ी आदि स्थानों पर लगनेवाले विषहर मेलों में श्रद्धालुओं द्वारा नाग देवता की पूजा-अर्चना की गयी. वहीं मेले में कुश्ती का भी खूब आनंद लोगों ने उठाया. गोरौल संवाददाता के अनुसार नागपंचमी पर क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर पूजा-अर्चना की गयी.
कई स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया था. बिदुपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड के भैरोपुर डेउढ़ी गांव में हजारों श्रद्धालुओं ने विषहर स्थान पर दूध और लावा चढ़ाया और पूजा की. इस दौरान मेले का भी आयोजन किया गया. वर्षा के बावजूद श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी.
महुआ संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित विषहर स्थान पर नागपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया.
इस अवसर पर क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं सहित अन्य लोगों ने उपवास रख नाग देवता को दूध-लावा का भोग लगाया. मालूम हो कि शंकरपुर, डोगरा, सदापुर, मिरजानगर, अब्दुलपुर, पकड़ी, मघौल के साथ अन्य गांवों में स्थित विषहरी माता के मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें