Advertisement
कट्टे के साथ दो हार्डकोर नक्सली पकड़े गये
दरियापुर : थाना क्षेत्र के गड़ौना भगवानपुर गांव में बुधवार की रात एसटीएफ तथा स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन से जुड़े दो हार्डकोर नक्सलियों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली भगवान राम तथा अग्निदेव राम के पास से भारी […]
दरियापुर : थाना क्षेत्र के गड़ौना भगवानपुर गांव में बुधवार की रात एसटीएफ तथा स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन से जुड़े दो हार्डकोर नक्सलियों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली भगवान राम तथा अग्निदेव राम के पास से भारी मात्र में नक्सली साहित्य, वरदी तथा अन्य सामग्री भी बरामद की गयी है. नक्सलियों के पास से एक कट्टा भी बरामद किया गया है.
पकड़े गये नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को पहले से यह सूचना मिली थी कि अग्निदेव राम तथा भगवान राम नक्सली संगठन से जुड़ कर नक्सली गतिविधियों में सक्रिय हैं.
उन पर पुलिस द्वारा लंबे समय से निगरानी की जा रही थी और गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. पकड़े गये नक्सलियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं, जिसके आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement