13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 घरों समेत लाखों की संपत्ति राख

बिदुपुर : बिदुपुर थाने के गोपालपुर चकनई गांव में दोपहर में अचानक लगी आग से 21 घर जल कर राख हो गये. प्रखंड की मजलिसपुर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर चकनई गांव में दोपहर में खाना बनाने के क्रम में अचानक राम एकबाल सहनी के घर में आग की लपटें उठने लगी और देखते- ही – देखते […]

बिदुपुर : बिदुपुर थाने के गोपालपुर चकनई गांव में दोपहर में अचानक लगी आग से 21 घर जल कर राख हो गये. प्रखंड की मजलिसपुर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर चकनई गांव में दोपहर में खाना बनाने के क्रम में अचानक राम एकबाल सहनी के घर में आग की लपटें उठने लगी और देखते- ही – देखते लाल बाबू महतो के घर में भी आग लग गयी. घटना की सूचना पर जब तक आसपास के ग्रामीण जुटते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.
देखते-ही- देखते दर्जनों घर जल कर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में रूदल महतो की पत्नी सरिता देवी गंभीर रूप से झुलस कर जख्मी हो गयी, उसे पीएचसी से सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. अगलगी में देवेंद्र महतो के घर के आधा दर्जन बच्चों के जख्मी होने की भी सूचना है. घटना की सूचना पर पहुंची बिदुपुर पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. लगभग दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची.
तब तक आग से राज देव राय, विशनदेव राय, केशव राय, देवेंद्र महतो, भुनेश्वर महतो, लाल बाबू महतो, राम बाबू महतो, शंकर महतो सहित 21 लोगों के घरों को जल कर राख हो चुके थे. घर में रखे अनाज, बरतन, कपड़ा आदि सब कुछ जल कर राख हो गये.
सूचना पर पहुंचे स्थानीय मुखिया दीप नारायण सिंह ने सभी पीड़ितों को इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. सीओ ने प्रत्येक परिवार को 42 सौ रुपये नकद, 100 किलो अनाज एवं पॉलीथिन मुहैया कराने की बात कही. घटना की सूचना पर राघोपुर विधायक सतीश कुमार राय, पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय, छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम यादव अगिAपीड़ितों से मिलने पहुंचे.
महुआ : प्रखंड क्षेत्र के अब्दुलपुर चौक पर रविवार को अचानक लगी आग से बेघर हुए 30 अगिAपीड़ित परिवारों को हिंदू जागरण मंच एवं महुआ व्यवसायी संघ द्वारा कपड़ा, बरतन एवं अन्य जरूरत के सामान दिये गये.
पीड़ित परिवारों की सहायता के मंच के प्रदेश संयोजक विनोद कुमार यादव, अजीत कुमार, अनिल चौधरी, सत्येंद्र प्रसाद यादव तथा व्यवसायी मंच के सुमित सहगल, सुरेंद्र प्रधान, प्रेम चौधरी, रमण कुमार गुप्ता, संजीव सागर, बबलू चौधरी, संजय कुमार गुप्ता आदि ने सभी पीड़ित परिवारों को बरतन, साड़ी, रेडिमेड वस्त्र, चूड़ा, चावल, आटा, आलू आदि सामान वितरित किये. वहीं सरकारी स्तर पर अभी तक पीड़ित परिवारों को सिर्फ पॉलीथिन उपलब्ध कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें