Advertisement
किशोर की मौत पर निजी अस्पताल में हंगामा
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार स्थित निजी अस्पताल में एक किशोर की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. लोगों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही बरतने एवं पैसा ठगने का आरोप लगाया. अस्पताल में तोड़-फोड़ करने के बाद आक्रोशित लोगों ने पुरानी गंडक पुल रोड को जाम कर दिया. इस […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार स्थित निजी अस्पताल में एक किशोर की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. लोगों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही बरतने एवं पैसा ठगने का आरोप लगाया. अस्पताल में तोड़-फोड़ करने के बाद आक्रोशित लोगों ने पुरानी गंडक पुल रोड को जाम कर दिया.
इस क्रम में सड़क से गुजर रहे दो ऑटो चालकों पर लोगों ने हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि बिदुपुर के कथौलिया गांव निवासी गणोश राय का 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. इलाज दौरान गौतम की मौत हो गयी. उसके बाद परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे.
इस मामले की प्राथमिकी मृतक के पिता गणोश राय ने दर्ज करायी है, जिसमें बताया गया कि गौतम को बुखार हो गया था.
उसी का इलाज कराने इस अस्पताल में आया था. भरती कराने के कई घंटे के बाद वह मर गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि 30 हजार रुपये मांगे गये थे.पैसा नहीं देने पर सही से इलाज नहीं किया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement