17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की आड़ में हो रहा था शराब का कारोबार, राजस्थान से पटना जा रही खेप औरंगाबाद में जब्त

मद्य निषेध इकाई एवं पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक मिनी कंटेनर पर भारी मात्रा में शराब लोड कर ले जाया जा रहा है. इसी क्रम में छापेमारी करते हुये यह कार्रवाई की गयी.

औरंगाबाद के दाउदनगर में भारी मात्रा में शराब की खेप पुलिस ने बरामद किया है. यह खेप राजस्थान से पटना जा रही थी. पटना मुख्य पथ पर मद्य निषेध इकाई पटना एवं दाउदनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक मिनी कंटेनर से 199 कार्टून विदेशी शराब जब्त की गयी है. इस क्रम में कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त शराब की कुल मात्रा 1773 लीटर है. यह कार्रवाई केरा स्थित होटल के पास से की गयी. वैसे 5973 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है.

चालक गिरफ्तार

गिरफ्तार कंटेनर चालक बलवंत सिंह राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र के मुंडीताल गांव का निवासी बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, मद्य निषेध इकाई एवं पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक मिनी कंटेनर पर भारी मात्रा में शराब लोड कर ले जाया जा रहा है. इसी क्रम में छापेमारी करते हुये यह कार्रवाई की गयी. जिस मिनी कंटेनर से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है, उसमें शराब छिपाने के लिये शराब माफियाओं द्वारा भरपूर प्रयास किया गया था.

कुछ कार्टून में रखा गया था मेडिकल किट

मिनी कंटेनर के पीछे दरवाजे पर बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लिखा हुआ है. कंटेनर के बाहरी हिस्से में पल्स पोलियो अभियान में उपयोग किया जाने वाला खराब डीफ्रीजर रखा हुआ था. ऐसा माना जा रहा है कि खराब डीप फ्रीजर को किसी कबाड़ी की दुकान से शराब माफियाओं द्वारा खरीद कर शराब छुपाने की नियत से प्रयोग किया गया हो. साथ ही कुछ कार्टून में रखा मेडिकल किट भी शराब के छुपाने के लिये रख दिया गया था, जिसमें सलाइन शामिल है. मिनी कंटेनर के अंदर बने बॉक्स में शराब के कार्टून पाये गये थे.

Also Read: सारण में 15 लोगों की संदेहास्पद मौत की जांच के लिए टीम होगी गठित, गृह सचिव ने छपरा पहुंच कर ली जानकारी
शराब की खेप पटना जा रही थी

जब मद्य निषेध इकाई और पुलिस ने कंटेनर की गंभीरता पूर्वक जांच की और लोहे के पत्तर को तोड़कर बॉक्स को खुलवाया तो उससे शराब के कार्टून रखे गये थे. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि कंटेनर मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. उधर सूत्रों ने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपए है, जिसे राजस्थान से पटना ले जाया जा रहा था. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह शराब की खेप पटना में कहां ले जाया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें