17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शिक्षकों को तबादले के लिए करना होगा और इंतजार, शिक्षामंत्री विजय चौधरी ने बताया ये कारण

शिक्षामंत्री के इस बयान के बाद बिहार में लंबे अरसे से तबादले का इंतजार करने वाले शिक्षकों का इंतजार अभी और लंबा हो गया है.

पटना. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शिक्षकों के तबादले को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. शिक्षामंत्री ने कहा है कि बिहार में शिक्षकों को तबादले के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा. शिक्षामंत्री के इस बयान के बाद बिहार में लंबे अरसे से तबादले का इंतजार करने वाले शिक्षकों का इंतजार अभी और लंबा हो गया है.

दरअसल दो साल पहले सरकार ने यह फैसला किया था कि राज्य के ऐसे शिक्षक के नियोजन के बाद तबादला चाहते हैं, उन्हें इसकी सुविधा दी जाएगी, लेकिन अब तक सरकार इस फैसले पर कदम आगे नहीं बना पायी है और अब बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तबादलों को लेकर ताजा बयान दिया है.

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि विभाग की प्राथमिकता अभी शिक्षक बहाली प्रक्रिया को पूरा करना है. हम शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देना चाहते हैं.

नियोजन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी शिक्षकों का तबादला किया जाएगा. सॉफ्टवेयर के माध्यम से तबादले की प्रक्रिया पूरी करायी जाएगी. शिक्षा मंत्री के बयान के मुताबिक प्रारंभिक और हाई स्कूलों में शिक्षक बहाली प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही तबादले के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी.

शिक्षा विभाग ने 2021 जून में शिक्षकों का तबादला का लक्ष्य रखा था. शिक्षकों के तबादला संबंधी नीति शिक्षा विभाग ने 2020 में बना ली है. विभाग का दावा है कि शिक्षकों के तबादला के लिए सॉफ्टवेयर तैयार हो गया है. सॉफ्टवेयर का फाइनल ट्रायल होना बाकी है.

पारदर्शी तरीके से तबादला के लिए सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही इकाई वार, विषयवार, कोटिवार खाली पदों की सूचना वेव पोर्टल पर अपलोड करेंगे. जिस कोटि के शिक्षक हैं उसी कोटि के लिए तबादला के लिए आवेदन कर पाएंगे. ऐसे में अब तबादले की उम्मीद में बैठे शिक्षकों को इस साल के अंत तक लंबा इंतजार खिंच सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें