36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुपौल : नहर का टूटा तटबंध, डूब गयी सैकड़ों एकड़ में लगी फसल

गंगापुर उप वितरणी नहर 10 आरडी विशुनियां के समीप नहर का पूर्वी तटबंध टूट गया, जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब गयी. महादलित टोले के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है.

जदिया (सुपौल). थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर उप वितरणी नहर 10 आरडी विशुनियां के समीप नहर का पूर्वी तटबंध टूट गया, जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब गयी. महादलित टोले के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है.

इधर, बसंतपुर प्रखंड की बलभद्रपुर पंचायत के थलहा धार पर बना पुल धंस जाने से तीन दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. बारिश के कारण पुल का पाया टूट गया.

सालगोड़ी का एपीएचसी डूबा

सिकटी (अररिया). सिकटी प्रखंड के पूर्वी भाग होकर बहने वाली नूना नदी में आधा दर्जन गांव समाहित हो गये हैं. बकरा व रतवा नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है.

वहीं लोग उंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. वहीं बकरा नदी का पानी धर्मगंज स्थित एपीएचसी व धर्मगंज मध्य विद्यालय में फैल गया है. इससे परेशानी बढ़ गयी है.

समस्तीपुर : गंगा, बूढ़ी गंडक व बागमती ने बढ़ायी चिंता

समस्तीपुर. लगातार बारिश ने प्रमुख नदियों के जल स्तर को अस्थिर कर रखा है़ जिले से गुजरने वाली गंगा, बूढ़ी गंडक तथा बागमती नदी का जल स्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है़

मोहनपुर के सरारी घाट पर गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 44 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है़ गंगा नदी के बाढ़ के कारण मोहिउद्दीननगर, मोहनपुर तथा विद्यापतिनगर की बड़ी आबादी परेशान रही है़

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें