जदिया : फुलकाहा निवासी मो अतुल्ला ने अपनी पत्नी अनिशा खातून को जान मारने की नियत से जहर खिला दिया. हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से अनिशा को तुरंत उपचार के लिए भरती कराया गया. जहां पीड़िता की जान बच गयी. उक्त मामले में अनिशा खातून के पिता किसनपुर थाना क्षेत्र के सरायगढ़ वार्ड नंबर 13 निवासी अहमद हुसैन ने समधी मो मुबारक उनकी पत्नी रूबेदा खातून व दामाद अतुल्ला के विरुद्ध जदिया थाना में कांड संख्या 67/17 दर्ज करवाया है.
दर्ज प्राथमिकी में अहमद हुसैन ने बताया है कि करीब डेढ़ साल पूर्व वे अपनी पुत्री अनिशा खातून की निकाह फुलकाहा निवासी मो मुबारक के पुत्र अतुल्ला से कराया था. जिसमें दान दहेज भी उपहार स्वरूप दिया गया था. लेकिन कुछ दिनों से ससुराल पक्ष के लोग उनकी पुत्री को एक लाख रुपये व बाइक लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे.
साथ ही के साथ मारपीट किये जाने की घटना को भी अंजाम दे रहे हैं. थाना को यह भी बताया कि बुधवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी पुत्री को जहर खिला दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पूर्व में भी अतुल्ला ने दो पत्नी के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है