23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान से तीन लाख के सामान सहित 25 हजार नकदी की चोरी

चोरी का दृश्य दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी त्रिवेणीगंज : मुख्यालय बाजार स्थित बड़ी गद्दी चौक से मेला ग्राउंड जाने वाली सड़क मार्ग स्थित जायसवाल ट्रेडर्स इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में शनिवार की रात्रि चोरी की घटना घटित हुई. इस घटना में तीन लाख से अधिक की सामग्री सहित काउंटर […]

चोरी का दृश्य दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
त्रिवेणीगंज : मुख्यालय बाजार स्थित बड़ी गद्दी चौक से मेला ग्राउंड जाने वाली सड़क मार्ग स्थित जायसवाल ट्रेडर्स इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में शनिवार की रात्रि चोरी की घटना घटित हुई. इस घटना में तीन लाख से अधिक की सामग्री सहित काउंटर में रखे 25 हजार नकद की चोरी होने की बात कही जा रही है. चोरी होने की जानकारी स्थानीय थाने में दिये जाने के बाद डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी, थानाध्यक्ष वासुदेव राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है. मालूम हो कि चोरी की घटनाक्रम का हरेक दृश्य दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
दुकान मालिक उमेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात्रि वह दुकान बंद कर घर चले गये. बताया कि जब वे रविवार की सुबह करीब 09 बजे अपने दुकान में लगे शटर का ताला खोल कर दुकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान से कीमती सामान गायब है. बताया कि जब सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो पाया कि एक अज्ञात व्यक्ति रात्रि के करीब 10:30 से 12 बजे रात्रि तक दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया कि चोर छत के सहारे दुकान के अंदर प्रवेश किया है.
बताया कि चोरी गये सामानों में 11 एलइडी टीवी, 22 सिलिंग पंखा, 07 पानी मोटर, 02 कुकर, 01 माइक्रोओवेन, 06 स्टेंड पंखा, 04 बंडल मोटर पाइप, 04 बैट्री, 04 स्टेपलाइजर सहित अन्य सामान शामिल है. सभी सामानों की अनुमानित कीमत 03 लाख से अधिक बताया जा रहा है. साथ ही काउंटर में रखे 25 हजार नकद रुपये की चोरी की गयी है. पीड़ित ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के समय शटर बंद दुकान के आगे तीन अज्ञात लोगों को खड़ा पाया गया है. इस घटना में पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें