विरोध. एमडीएम का चावल चोरी करते रसोइया को ग्रामीणों ने दबोचा
Advertisement
आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच किया जाम
विरोध. एमडीएम का चावल चोरी करते रसोइया को ग्रामीणों ने दबोचा मध्याह्न भोजन के सामग्री चोरी करते प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पिपराखुर्द के रसोइया को ग्रामीणों ने धर दबोचा. सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पिपराखुर्द में रसोईया द्वारा लगभग 15 किलो चावल, दाल, प्याज सहित मध्याह्न भोजन के अन्य सामग्री विद्यालय के […]
मध्याह्न भोजन के सामग्री चोरी करते प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पिपराखुर्द के रसोइया को ग्रामीणों ने धर दबोचा.
सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पिपराखुर्द में रसोईया द्वारा लगभग 15 किलो चावल, दाल, प्याज सहित मध्याह्न भोजन के अन्य सामग्री विद्यालय के प्रधान ब्रह्मानंद मंडल की मिलीभगत से चोरी करने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने रसोइया को चोरी करते धर दबोचा. जिसके बाद जब्त चावल पंचायत के पूर्व मुखिया मंजू देवी के घर पर सुपुर्द कर दिया गया. वहीं ग्रामीणों द्वारा आशय की सूचना बीडीओ वीरेंद्र कुमार तथा बीइओ मनोहर कुमार को दी गयी.
लेकिन अधिकारियों द्वारा ससमय घटनास्थल पर नहीं पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 57 सड़क मार्ग को अवरूद्ध करने का भी प्रयास किया. इस बीच बीइओ श्री कुमार सहित संकुल समन्वयक उपेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचे तथा लोगों को शांत कराया. अधिकारियों ने रसोइया व संबंधित विद्यालय प्रधान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया. जिसके बाद हंगामा बंद हुआ. ग्रामीण महावीर शर्मा, मिश्रीलाल साह, डोमी पासवान,
लखन पासवान आदि ने बताया कि विद्यालय प्रधान ब्रह्मानंद मंडल की मनमानी के कारण विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारु रुप से नहीं चल रहा है. मध्याह्न भोजन का चावल रसोईया द्वारा प्रतिदिन चोरी करने का आरोप लगाया. बताया कि कई बार विद्यालय प्रधान से आशय की शिकायत की गयी है. लेकिन प्रधान उसे रोकने के बजाय जायज ठहराने लगते हैं. हालांकि आरोपी प्रधान श्री मंडल के अनुसार चावल चोरी के बाबत उन्होंने कोई सूचना नहीं है. क्योंकि घटना के वक्त वे विद्यालय से बाहर थे. बीइओ श्री कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. रसोइया सहित जिसकी भी संलिप्तता होगी, उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement